हिलसा(नालंदा), निज प्रतिनिधि : राज्य सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में दिये जा रहे प्रोत्साहन से आगे आकर हिलसा प्रखंड की महिलायें आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही है। प्रखंड में तकरीबन 15 से अधिक कार्यरत स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिलाये मशरूम का उत्पादन कर काफी अच्छी आमदनी कर रही है। यहां की महिलाओं के द्वारा उत्पादित मशरूम की मीनू राजधानी के नामी-गिरामी होटलों में शामिल हो रही है। ठंड के मौसम में क्षेत्र में महिलायें मशरूम का अच्छा उत्पादन कर रही है। मगध महिला उद्यमिता विकास समूह कृष्णापुर हिलसा की कुमारी अल्पना सिन्नी मशरूम का उत्पादन कर काफी खुश है। उसके द्वारा उत्पादित मशरूम पटना के होटलों के मीनू में शामिल हो रही है। कुमारी अल्पना सिन्नी का कहना है कि सरकार के द्वारा इसके उत्पादन के लिए स्पौन, पारमोलीन, वाविस्टीन, पालिथीन बैग आदि दी जा रही सहायता से हमलोग की आत्मनिर्भरता बढ़ी है। स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामदेव राम, प्रखंड आत्मा अध्यक्ष भारतेन्दु आनंद एवं नालंदा जिला आत्मा का काफी सहयोग मिला है और हमें घर में ही रहकर अच्छी आमदनी हो रही है। प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामदेव राम के अनुसार प्रखंड में 15 से अधिक महिलाओं का स्वंय सहायता समूह मशरूम के उत्पादन में जुटी है। राजगीर महोत्सव में महिलाओं ने स्टाल लगाकर उत्पादित मशरूम का प्रदर्शन की। इसके उत्पादन के लिए प्रशिक्षक मीना कुमारी एवं रंजू कुमारी एवं कृषक सलाहकार सक्रिय रहते हैं।
plese guide me more about mashroom farming... how to start it
जवाब देंहटाएंSir muje trening karna h
जवाब देंहटाएं